क्या क्या नही करते लोग
पाने के लिए शान्ति
मुक्ति चाहते हैं वो
अशांति से
जो मिली है उन्हें
उपहार में
अघ के आनंद के
सह उत्पाद सी
प्रयत्नरत हैं
घृणित कर्मों की
अंतहीन श्रृंखला के अंत में
कैसे जोड़ें एक नगीना
कि उसकी चकाचोंध में
अदृश्य हो जाये
ये पाप ईश्वर की दृष्टि में
फिर तो कर रहे वे
वृथा ही प्रयास
विश्व की आँखों पर तो
पहले से ही
डाल रखा है पर्दा
और, ईश्वर की अलौकिक ऑंखें
नहीं होती है चकाचोंध
जो बिना पावों के
चक्कर लगाता है ब्रह्माण्ड के
जो भोजन करता है बिना जीभ के
सुनता है बिना कान के
सूंघता है बिना नाक के
असीम है भौतिक क्षमताएं
कैसे प्रवंचित करोगे उसे
भूलो ये झूठे चोचले
स्वार्थ से पूर्ण परोपकार
झूठों से भरा पश्चाताप
भीड़ के समक्ष
बस एक बार झांको अंदर
अपने दामन के
स्वीकार लो समस्त पाप
स्वयं के समक्ष
बिना स्वयं के पक्ष में तर्क दिए
आत्ममंथन से गुजरो जरा
पर यही तो है
मुसीबत है, हो सकता ऐसा
तो जरुरत ही न पड़ती इसकी
स्वयं ही तो नही स्वीकार पाते
कि हम है दूषित
दुनिया के भरोसे तो हम पोत सकते हैं
कालिख पर भी कालिख
क्या देखती है ये
अंधी दुनिया
और
क्या ही है इसका न्याय
हमसे ही बनी है
हमारे जैसी है
काली कलूटी
आत्मसाक्षात्कार में
अक्षम
तभी तो शान्ति पाने के लिए
क्या क्या करते हैं लोग !
(पुरानी कविता है। )
पाने के लिए शान्ति
मुक्ति चाहते हैं वो
अशांति से
जो मिली है उन्हें
उपहार में
अघ के आनंद के
सह उत्पाद सी
प्रयत्नरत हैं
घृणित कर्मों की
अंतहीन श्रृंखला के अंत में
कैसे जोड़ें एक नगीना
कि उसकी चकाचोंध में
अदृश्य हो जाये
ये पाप ईश्वर की दृष्टि में
फिर तो कर रहे वे
वृथा ही प्रयास
विश्व की आँखों पर तो
पहले से ही
डाल रखा है पर्दा
और, ईश्वर की अलौकिक ऑंखें
नहीं होती है चकाचोंध
जो बिना पावों के
चक्कर लगाता है ब्रह्माण्ड के
जो भोजन करता है बिना जीभ के
सुनता है बिना कान के
सूंघता है बिना नाक के
असीम है भौतिक क्षमताएं
कैसे प्रवंचित करोगे उसे
भूलो ये झूठे चोचले
स्वार्थ से पूर्ण परोपकार
झूठों से भरा पश्चाताप
भीड़ के समक्ष
बस एक बार झांको अंदर
अपने दामन के
स्वीकार लो समस्त पाप
स्वयं के समक्ष
बिना स्वयं के पक्ष में तर्क दिए
आत्ममंथन से गुजरो जरा
पर यही तो है
मुसीबत है, हो सकता ऐसा
तो जरुरत ही न पड़ती इसकी
स्वयं ही तो नही स्वीकार पाते
कि हम है दूषित
दुनिया के भरोसे तो हम पोत सकते हैं
कालिख पर भी कालिख
क्या देखती है ये
अंधी दुनिया
और
क्या ही है इसका न्याय
हमसे ही बनी है
हमारे जैसी है
काली कलूटी
आत्मसाक्षात्कार में
अक्षम
तभी तो शान्ति पाने के लिए
क्या क्या करते हैं लोग !
(पुरानी कविता है। )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें